सिदो, कान्हू, चांद, भैरव ने 30 जून 1855 को हूल का जो शंखनाद संताल परगना में किया था, उसकी गूंज छोटानागपुर तक थीं। चारों भाइयों के अलावा हर क्षेत्र में क्षेत्रीय नायक थे। यह लड़ाई 1855 में ही खत्म नहीं हो गई थी। 1858 तक विद्रोह की आग सुलगती रही। इसी तरह छोटानागपुर में एक नायक थे अर्जुन मांझी। ब्रिटिश रिकार्ड में इनका नाम उर्जुन मांझी है। ये रामगढ़ के संताल थे और इन पर पचास रुपये का पहली बार इनाम घोषित किया गया और फिर सौ रुपये और अंत में दो सौ रुपये का इनाम घोषित किया गया। इससे इस क्रांतिकार अगुवा के महत्व को समझ सकते हैं। इसके बारे में हजारीबाग से लेकर रांची के प्रशासनिक कार्यालयों और आकाईव में भी ब्रिटिश अधिकारियों ने खोजबीन की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
1855 से 1858 तक विद्रोह के दौरान छोटानागपुर असंतोष और उपद्रव से परेशान था। ब्रिटिश अधिकारियों ने लिखा, संतालों ने देश की अस्थिर स्थिति का लाभ उठाया और अशांति फैलाई। कुछ जंगली जनजातियों ने भी अपनी शिकारी प्रवृत्ति को खुली छूट दे दी। मेजर सिम्पसन, प्रधान सहायक आयुक्त, हजारीबाग ने सात सितंबर, 1857 को कैप्टन ई.जे. डाल्टन, आयुक्त छोटानागपुर डिवीजन को एक पत्र लिखा, कि 300 बदमाश और संतालों ने मांडू के कृष्णा महतो के घर को घेर लिया और हमला किया। पुलिस के एक दल के आने पर वे पीछे हट गए। 11 सितंबर, 1857 को लिखे एक पत्र में कैप्टन डाल्टन ने बंगाल सरकार के सचिव को सूचित किया कि गोला और गोमिया में संतालों और अन्य लोगों के एक मिश्रित समूह ने नृशंस अपराध किए और पुलिस के अधिकार की अवहेलना की। 17 सितंबर को लिखे एक पत्र में मेजर सिम्पसन ने कैप्टन डाल्टन को सूचित किया कि गोमिया और रघुर के थानों की पुलिस रिपोर्ट उनके जिले के दक्षिण पूर्व हिस्से में देश की शांति का प्रतिकूल विवरण देती है। संतालों ने कई अन्य बदमाश, चुआड़, घाटवालों और अन्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में एकत्र होकर गोला से दस मील से कुछ अधिक दूरी में कई गांवों को लूटा और कसमार और जंगी गांवों में हत्याएं कीं। लेफ्टिनेंट ग्राहम और अर्ल के नेतृत्व में रामगढ़ बटालियन 14 सितंबर को लुटेरों की नेता रूपो मांझी के गांव की ओर बढ़ी और पाया कि उसका घर लूटी गई संपत्ति से भरा हुआ है। 16 सितंबर को कैप्टन डाल्टन ने मेजर सिम्पसन को पत्र लिखकर रुपये का इनाम मंजूर किया। रूपा मांझी की गिरफ्तारी के लिए 100 रु का इनाम मंजूर किया। ब्रिटिश अधिकारी मान रहे थे कि इन गड़बड़ियों में अर्जुन मांझी का प्रमुख हाथ था। 26 सितंबर, 1857 को लिखे एक पत्र में कैप्टन डाल्टन ने मेजर सिम्पसन को उसकी गिरफ्तारी के लिए 200 रु इनाम के लिए बंगाल सरकार को पत्र लिखा। ब्रिटिश सरकार के लिए ये क्रांतिकारी लुटेरे, बदमाश, हत्यारे, विद्रोही ही थे। पत्रों में वे इन क्रांतिकारियों के लिए इन्हीं शब्दों का प्रयोग करते हैं। संताल विद्रोह के बहुत से नायक गुमनाम हैं या फिर ब्रिटिश अभिलेखों में कैद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें